"Ms paint complete tutorial in hindiMicrosoft paint/Ms paint full tutorial in hindi

Published: 16 April 2024
on channel: The Legend Education
63
24

"Ms paint complete tutorial in hindi/Microsoft paint// Ms paint full tutorial in hindi #painting


MS Paint क्या है – MS Paint एक साधारण ग्राफिक्स/ड्रॉविंग एडिटर है जो MS Windows के हर संस्करण में सम्मिलित होता है. MS Paint यूजर्स को साधारण Drawing/Painting करने की सुविधा देता है तथा कुछ फोटो एडिटिंग भी MS Paint में कि जा सकती है. इसे पेंट टूल भी कहते है.


पेंट टूल सभी विंडॉज पीसी में मुफ्त मुहैया कराया जाता है. इस टूल को विंडॉज एक्सेसरीज में शामिल किया गया है. जिसे आसानी से कोई भी विंडॉज यूजर इस्तेमल कर सकता है.

यह टूल यूजर्स को ग्राफिक्स तथा पैंटिंग करने के लिए शेप्स, ब्रश, कलर टूल, क्रॉप टूल, सेलेक्ट टूल जैसे विभिन्न ग्राफिक्स टूल उपलब्ध करवाता है.

इस टूल के द्वारा बनाई गई ड्रॉविंग्स को आप .JPG, .PNG, .GIF तथा .BMP फॉर्मेट में सेव की जा सकती है. साथ में डिजिटल कैमरा से खींची गई फोटूओं को भी आप इम्पोर्ट करके एडिट कर सकते है.


आप भी अपने कम्प्यूटर मे अभी MS Paint को ओपन कर इसे देख सकते है. और यदि आपको इसे ओपन करना नही आता है तो कोई बात नही आप ‘MS Paint को कैसे Open करे‘ Tutorial से इसे ओपन करना सीख सकते है.

आपने ध्यान दिया हो तो MS Paint की विंडो कई भागों में विभाजित है. आइए हम MS Paint विंडो के इन भागो को क्रम से जानते है.
MS Paint Button पेंट टूल का एक प्रमुख भाग है. यह बटन Menu Bar में होता है. इस बटन में पेंट में बनने वाली ग्राफिक्स तथा पेंटिंग्स के लिए कई विकल्प दिए होते है. इन टूल्स की मदद से MS Paint में बनने वाले Documents को Save, Open, Print आदि कार्य किए जाते है. आप Paint Button के बारे में आगे के Tutorials में विस्तार से जानेंगे.

2. Quick Access Toolbar
Quick Access Toolbar पेंट टूल का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title Bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली कमांड्स को Add कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS Paint में कार्य थोडी स्पीड से हो पाता है.
3. Title bar
Title bar माइक्रोसॉफ्ट पेंट विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस
बार पर पेंट टूल मे बनाई गई फाइल के नाम को दिखाया जाता है जब तक फाइल को सेव नही किया जाएगा फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा होता है. जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है Title Bar के दाएं कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन Minimize होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन Maximize/Minimize होता है. यह बटन विंडो की लम्बाई और चौड़ाई को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा Close बटन है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

Basic Computer Complete tutorial 👇

   • Basic Computer  

Notepad complete tutorial 👇

   • Notepad  

Wordpad complete tutorial 👇

   • Wordpad  

#computer

#computereducation

#computerscience

#input_device

#painting

#pain

#paint

#paintingtutorial

#painter

#paintingforbeginners


Watch video "Ms paint complete tutorial in hindiMicrosoft paint/Ms paint full tutorial in hindi online without registration, duration hours minute second in high quality. This video was added by user The Legend Education 16 April 2024, don't forget to share it with your friends and acquaintances, it has been viewed on our site 6 once and liked it 2 people.