वर्डपैड क्या है और कैसे यूज़ करे - What is WordPad in Hindi ⌨️💻🖱️

Published: 25 February 2024
on channel: The Legend Education
68
like

वर्डपैड क्या है और कैसे यूज़ करे - What is WordPad in Hindi ⌨️💻🖱️ #computer

वर्डपैड क्या है?(What is wordpad?)
वर्डपैड एक साधारण वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जिसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट फाइल बनाने के लिए किया जाता है. आप इसके अंतर्गत, Letter, Resumes, Bio-Data आदि जैसे कार्य कर सकते हैं.
wordpad software एमएस विंडोज के साथ ही उपलब्ध रहता है यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग कर रहे हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में उपलब्ध होगा जिसे आप सर्च बॉक्स में ढूंढ कर ओपन सकते हैं. आप चाहे तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके ओपन कर सकते हैं.
Title bar:-
टाइटल विंडो के सबसे ऊपर एक पट्टी होती है जहां पर प्रोग्राम का नाम और फाइल का नाम प्रदर्शित होता है तथा उसके दाहिने तरफ close, maximise/Restore, minimise बटन होते हैं.
Tab Button :-
टाइटल बार के ठीक नीचे टैब बटन पाया जाता है जैसे- home tab, view tab.
Ribbon:-
टाइप बटन के साथ एक चौड़ी पट्टी जुड़ी होती है जिसके ऊपर कमांड होते हैं जिनके द्वारा हम उस प्रोग्राम में कार्य करते हैं वह पट्टी ही रिबन कहलाता है.
Ruler:-
पट्टी के ठीक नीचे और तीज के ठीक ऊपर एक बहुत पतली सी पट्टी होती है जिस पर मानक चिन्ह सेंटीमीटर या इंच में प्रदर्शित होती है जिनके द्वारा पैराग्राफ और टैब की सेटिंग की जाती है.
Scroll bar:-
पेज के दाहिने तरफ और नीचे की तरफ एक पट्टी होती है जिसके द्वारा पेज को ऊपर नीचे और दाएं बाएं किया जाता है वह scroll bar कहलाता है.
Page:-
रूलर के ठीक नीचे जहां पर आप कोई मैटर अर्थात टेक्स्ट लिखते हैं वह संपूर्ण एरिया page कहलाता है.
Status bar :-
WordPad विंडो के सबसे नीचे एक पतली पट्टी होती है जहां पर पेज की संख्या पेज के अंदर लिखे गए शब्दों की संख्या और उसके दाहिने तरफ जूम स्लाइडर पाया जाता है वह पट्टी स्टेटस बार कहलाता है जो आपके फाइल के स्थिति को दर्शाता है.
Zoom slider
स्टेटस बार के दाहिने तरफ जूम स्लाइडर पाया जाता है जिसके द्वारा आप पेज को बड़ा और छोटा करके देख सकते हैं.

Notepad 👇
   • Notepad  

Basic Computer 👇
   • Basic Computer  

Agr Mere Videos Apko Pasnd aaye to plz like and subscribe karna bilkul Hi Na Bhule

🙏🙏🙏🙏🖱️💻⌨️


Watch video वर्डपैड क्या है और कैसे यूज़ करे - What is WordPad in Hindi ⌨️💻🖱️ online without registration, duration hours minute second in high quality. This video was added by user The Legend Education 25 February 2024, don't forget to share it with your friends and acquaintances, it has been viewed on our site 6 once and liked it lik people.