IPL 2021 : All IPL teams New Captain and Vice- Captain| Captains of MI,DC,SRH,CSK,RR,PBKS,RCB,RR

Опубликовано: 02 Апрель 2021
на канале: KNOW it ALL
5,923
592

IPL 2021 : All IPL teams New Captains and Vice- Captains| Captains of MI,DC,SRH,CSK,RR,PBKS,RCB,RR
=====================================

Win Rs. 1 Cr as first prize!! Beat VVS Laxman & get a chance to win 5X. Download now and get 1500 Rs joining bonus and 20% extra cash. Hurry, make your team now : https://www.my11circle.com/influencer...

===============================


नमस्कार दोस्तो
आई पी एल 2021 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचा हुआ है
लगभग सभी टीम इस साल पिछले साल के मुकाबले कुछ ना कुछ चेंज के प्रोसेस से गुजरे हैं

या तो फिर उनका खिलाड़ी बदल गया हो या कुछ नए चेहरे टीम में शामिल हो गए हो
और कुछ टीमों ने तो इस बार अपना कप्तान तक बदल लिया है और साथ में कप्तान के साथ वाइस कैप्टन को भी बदला है

तो आप कुछ के बारे में जानते होंगे कुछ आप नहीं जानते होंगे
तो सारी कन्फ्यूजन को क्लियर करने के लिए

हम आपको आज की इस वीडियो में
सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान के बारे में बताएंगे या तो वाइस कैप्टन के बारे में बताएंगे

और खासकर के उपकप्तान तो आपको जानना ही चाहिए क्योंकि उप कप्तान भी एक अहम भूमिका निभाता है किसी भी टीम की सफलता में

तो वीडियो बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग रहने वाला है
इसीलिए वीडियो को शुरू कर दिया है तो अंत तक जरूर देखें

और वीडियो पसंद आए तो वीडियो को लाइक कर दें और ऐसे ही वीडियोस आगे भी देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले

बिना समय गवाएं चलिए शुरू करते हैं अपना यह वीडियो

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात कर लेते हैं मुंबई इंडियंस की टीम की
मुंबई इंडियंस टीम की आपको कप्तानी करते हुए नजर आएंगे आपको रोहित शर्मा

और उनके वाइस कैप्टन के रूप में किरोन पोलार्ड नजर आएंगे
पिछले साल भी हमने देखा था कि जब भी रोहित शर्मा कप्तानी नहीं करते हैं

तो कैरों पोलार्ड हमें कप्तानी करते हुए नजर आते हैं
तो इस बार भी आपको कीरोन पोलार्ड ही वॉइस कप्तानी करते हुए नजर आएंगे

चलिए बात करते हैं फिर चेन्नई की टीम की
चेन्नई की टीम की कप्तानी साफ सी बात है कि महेंद्र सिंह धोनी करेंगे
और बात की जाए वाईस कप्तान की तो

इसमें दो खिलाड़ी रेस में थे एक थे रविंद्र जडेजा और एक सुरेश रैना
और टीम में बहुत सारे डिस्कशन के बाद टीम ने फैसला किया है कि वह
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जाना पसंद करेंगे

यानी कि सुरेश रैना आपको चेन्नई की टीम की उप कप्तानी करते नजर आएंगे

चलिए इस लिस्ट में बात करते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की
बेंगलुरु की टीम की कप्तानी की बात की जाए

तो कप्तानी करेंगे विराट कोहली इसमें कोई शक नहीं है
और वाइस कैप्टन या तो उप कप्तान की बात की जाए
तो इसमें भी कोई बड़ा चेंज नहीं है पिछले साल के जैसा ही एबी डिविलियर्स ही उप कप्तानी करते नजर आएंगे

चलिए बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी करने वाले हैं

योन मोरगन जो पिछले साल दिनेश कार्तिक के छोड़ने के बाद कप्तान बन गए थे
वही बात की जाए कोलकाता के उपकप्तान की तो

तो दिनेश कार्तिक आपको कोलकाता की टीम की उप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे
हालांकि यह अफवाह फैलाई गई थी की सुमन गिल उप कप्तानी करेंगे

तो अभी तक इसको लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है
तो आप कह सकते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पुराने उप कप्तान के साथ ही जाना पसंद करेंगे

चलिए बात करते हैं पंजाब किंग्स की टीम की
पंजाब किंग्स की कप्तानी के एल राहुल करने वाले हैं
जो कि 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर चल रहे हैं

3 साल तक तो वह एटलीस्ट कप्तान रहेंगे
अगर बात की जाए इनकी वाइस कैप्टन की तो

निकोलस पूरन को इन्होंने पिछले साल अपनी टीम का वाईस कप्तान बनाया था
तो इस बार भी बहुत ज्यादा चांस है कि वही उनके वाइस कैप्टन रहने वाले हैं

बात करें दिल्ली कैपिटल्स की टीम की जिनके
कैप्टन और वाइस कैप्टन दोनों ही बदल चुके हैं

इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे न्यूली अपॉइंटेड ऋषभ पंत
जिन्होंने श्रेयस अय्यर की जगह ली है

और बात की जाए अगर वाइस कैप्टन की तो
तो शिखर धवन आप लोगों को इस टीम की उप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे
जो कि शायद पिछले साल भी उप कप्तान थे

वही इस लिस्ट में बात कर लेते हैं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी साफ सी बात है कि करते हुए नजर आएंगे डेविड वॉर्नर

और अगर बात की जाए उनके वाइस कैप्टन की तो
केन विलियमसन आप लोगों को सनराइजर्स हैदराबाद के उप कप्तान के रूप में दिखेंगे

और चलिए हम बात करते हैं इस लिस्ट में सबसे आखरी टीम राजस्थान रॉयल्स की
राजस्थान की टीम भी इस आईपीएल में अपने नए कप्तान के साथ उतरने वाले हैं

संजू सैमसन इस टीम के कैप्टन बनाए गए हैं
और अगर बात की जाए इनके वाइस कैप्टन की तो

विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को वाइस कैप्टन बनाया गया है
तो दोस्तों यह थे सभी टीमों के कैप्टन और वाइस कैप्टन
आप हमें कमेंट करके बताएं कि किस टीम के कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी सबसे खतरनाक है
जो अपनी टीम को आईपीएल के किताब तक पहुंचा सकते हैं


इसके साथ ही दोस्तों हमने आपको my11circle के बारे में बताया
15 सो रुपए कैश पाने का मौका ना छोड़ें
कमेंट और डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करें और एक्स्ट्रा कैशबैक भी पाए

#ipl2021
#iplcaptains
#iplvicecaptains


Смотрите видео IPL 2021 : All IPL teams New Captain and Vice- Captain| Captains of MI,DC,SRH,CSK,RR,PBKS,RCB,RR онлайн без регистрации, длительностью часов минут секунд в хорошем качестве. Это видео добавил пользователь KNOW it ALL 02 Апрель 2021, не забудьте поделиться им ссылкой с друзьями и знакомыми, на нашем сайте его посмотрели 5,923 раз и оно понравилось 592 людям.