IPL 2021 updates in Hindi. IPL 2021 news updates. this video gives news update about IPL 2020 and 2021 especially on 8th and 9th january. we are providing updates and news on Mega auction of IPL 2021 which will be decided by BCCI. Two new teams in IPL 2021. Update on these new 2 teams.Bcci AGM meeting Updates.This is a daily IPL news series which gives you all the updates and news related to IPL and cricket world .these updates are cricket updates which specially focuses on India versus Australia tour in in November. IPL 2020 over and we are looking forward to IPL 2021.
This is the 88th part of of the IPL daily News series For the date of 8th january.
1.पहले आप डेट निकल कर आ रही है चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से
चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ बहुत हार्ड डिसीजन लेने पड़ेंगे क्योंकि उन्हें अपने बैलेंस पर्स को बढ़ाना है
यदि उन्हें अपनी टीम को ट्रांसफार्म करना है और रिबिल्ड करना है
तो फिर चेन्नई को कुछ हार्ड डिसीजन लेने की जरूरत होगी
और अब यह बात कंफर्म हो चुकी है
की केदार यादव जिनका प्राइस था 7.8 करोड रुपए
उनको सीएसके की टीम रिलीज करने वाली है
2.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है सौरव गांगुली को लेकर
दोस्तों सौरव गांगुली हॉस्पिटल से बाहर आ चुके हैं
जिसकी तस्वीरें उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर पर पोस्ट की
और साथ में मीडिया ने भी उनकी हॉस्पिटल के बाहर की तस्वीरें ली
अब सौरव गांगुली ठीक है
3.यह धोनी को लेकर न्यूज़ है
महेंद्र सिंह धोनी 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं
कोई भी ऐसा साल नहीं गया जिसमें उन्होंने आईपीएल नहीं खेला
ऐसा कोई साल नहीं गुजरा जब वह चेन्नई की तरफ से नहीं खेल रहे थे
2 साल को छोड़कर जब चेन्नई की टीम बैन हो गई थी और पुणे सुपरजाइंट्स की टीम आ गई थी
और अब नया इतिहास रचने जा रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे
4.यह अपडेट निकल कर आ रहा है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से
आरसीबी की टीम अपनी तीन प्राइम विदेशी खिलाड़ी जिसमें से डेल स्टेन तो पहले ही अपना नाम बाहर ले चुके हैं
उनको इंक्लूड करके 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने वाले हैं
या तीन खिलाड़ी हैं डेल स्टेन क्रिस मॉरिस और एरोन फिंच
और इन तीन खिलाड़ियों को बेंगलूर की टीम रिलीज करने वाले हैं
5. अगली खबर आ रही है सभी टीमों के purse बैलेंस को लेकर
दरअसल बीसीसीआई के चेयरमैन बृजेश पटेल ने अब यहां पर आईपीएल ऑक्शन के पहले स्पष्ट कर दिया है
इस साल पर बैलेंस में कोई बदलाव नहीं होने वाला है
जो सभी टीमों को पचासी करोड़ का पर्स बैलेंस मिलता है
उसे इस साल एक्सटेंड नहीं किया जाएगा
6. यह अपडेट निकल कर आ रहा है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरफ से
कल एक फोटोग्राफर ने विराट कोहली के घर के बाहर एक फोटो ली थी
कुल मिलाकर इनके प्राइवेसी को ब्रिज किया था
इस वजह से विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है
यहां तक कि उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी पोस्ट किया है
कि कुछ फोटोग्राफर इनकी प्राइवेसी का रिस्पेक्ट नहीं कर रहे हैं
7. अपडेट निकल कर आ रहा है किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से
लगातार जब से ट्रेड विंडोज चालू हुई है
और जब से बीसीसीआई ने कहा है कि सभी टीमों को रिलीज और रिटर्न खिलाड़ियों की लिस्ट 21 जनवरी से पहले देना है
तब से बहुत बड़ी बड़ी न्यूज़ निकल कर आ रही है
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के ऑप्शन में शाकिब अल हसन को टारगेट करने वाले हैं
8. यूएई के कैप्टन अहमद रजा ने आरसीबी को लेकर एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है
अहमद रजा आरसीबी के नेट बॉलर के रूप में शामिल किए गए थे
जब ipl2020 दुबई में हुआ था
विराट कोहली एबी डिविलियर्स सारे आरसीबी के बैट्समैन केसामने नेट पर बोलिंग की थी
अब उन्होंने बताया है कि एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को बॉलिंग करने के दौरान
9. यह खबर हार्दिक पांड्या की तरफ से आ रही है
हार्दिक पांड्या ने अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है
मुंबई में उन्हें ट्रेनिंग करते हुए देखा गया है
वह अपना ट्रेनिंग भारत और इंग्लैंड की सीरीज के लिए कर रहे हैं
और उनका यह ट्रेनिंग और प्रैक्टिस आईपीएल 2021 में भी काम आएगा
वैसे भी हार्दिक पांड्या बहुत दिनों तक चोटिल रहे हैं
10. दोस्तों रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और अभी वह इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं
उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर जिन्होंने दो कैच ड्रॉप किए हैं जो कि काफी ज्यादा क्रूसील थे
उन्होंने बताया है कि ऋषभ पंत के वह दो catch ड्रॉप हुए तो उसमें अच्छी बात यह है
कि जिनके catch ड्रॉप हुए उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए
वरना ऋषभ पंत को यह दो catch काफी ज्यादा भारी पड़ सकते थे
And many more updates.
For Detail watch the Video:
Link of part 87th part - • IPL 2021 BIG Updates:Top 10 in hindi|...
Link of News Post - http://sahihaibhai.com/index.php/2020...
my Website : www.Sahihaibhai.com
facebook - @letsknowitall
#ipl2021
#ipl2021news
#9jan
Смотрите видео IPL 2021 BIG Updates:Top 10 in hindi| 9 January|PART 88|Kedhar Jadhav Release,KXIP Update,Dhoni News онлайн без регистрации, длительностью часов минут секунд в хорошем качестве. Это видео добавил пользователь KNOW it ALL 08 Январь 2021, не забудьте поделиться им ссылкой с друзьями и знакомыми, на нашем сайте его посмотрели 7,553 раз и оно понравилось 840 людям.