IPL 2021 : New Schedule after Postponed | IPL 2021 Venue for the Remaining 31 IPL matches|IPL in UAE

Опубликовано: 09 Май 2021
на канале: KNOW it ALL
5,560
688

IPL 2021 : New Schedule after Postponed | IPL 2021 Venue for the Remaining IPL matches
आई पी एल 2021 को बीच में रोक दिया गया था
कोरोनावायरस की महामारी की वजह से

और अब यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन हो चुका है
और क्रिकेट के फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आई पी एल 2021 के बाकी के बचे हुए मैच
किस तारीख से स्टार्ट होंगे , कब और कहां पर खेले जाएंगे

और हमारे सामने आई पी एल 2021 के स्टार्टिंग की डेट आ चुकी है
और बीसीसीआई ने बाकी के बचे हुए मैचों को करवाने का एक तरह से ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है
कि कब और कहां पर खेला जाएगा
उसका कार्यक्रम और शेड्यूल तैयार कर लिया है

पूरी जानकारी आपको देंगे इस वीडियो में
इसलिए वीडियो को पूरा अंत तक देखें
और वीडियो पसंद आए तो वीडियो को लाइक कर देना और ऐसे ही वीडियोस आगे भी देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करके बैल आइकन को जरूर दबाएं

दोस्तों आईपीएल 2021 में कुल मिलाकर 60 मुकाबले खेले जाने थे
लेकिन 29 मुकाबले ही हो पाए थे और बाकी के के मुकाबले बचे हुए हैं

यानी कि 31 मुकाबला बचा हुआ है
और बीसीसीआई की तरफ से जो खबर आ रही है
की आईपीएल के बाकी के बचे हुए मुकाबले सितंबर की विंडो में खेले जाएंगे

बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी के मुकाबलों के लिए एक विंडो तैयार किया है
15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच

और सितंबर का विंडो इसलिए तैयार किया गया है क्योंकि इंडिया और इंग्लैंड का जो पांच मैचों का टेस्ट सीरीज है वह इस समय खत्म होगा
और फिर अक्टूबर और नवंबर के महीने में T20 वर्ल्ड कप 2021 होना है

और T20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा

तो आप समझ सकते हैं कि यह एक सही विंडो है आईपीएल करवाने के लिए
और बीसीसीआई इस शॉर्ट विंडो पर काम कर रहे हैं

और इसकी तैयारी में लग भी चुके हैं
क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि आई पी एल कैंसिल हो जाए क्योंकि उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान होगा

तो आप समझ सकते हैं कि आईपीएल 10 से 15 सितंबर के बीच में शुरू हो सकता

इसके साथ ही आपको बता दें कि बाकी के बचे जो 31 मुकाबले हैं
उनको 15 दिन के अंदर में खत्म किया जाएगा और हर दिन डबल हेडेड हो सकता है

आईपीएल का शुरुआत 30 व मुकाबला जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होना था उसी से होगा
जो कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो गया था

अब बात की जाए कि आई पी एल 2021 के बाकी के मुकाबले कहां होंगे
यानी कि क्या होगा वेन्यू

आईपीएल के पोस्टपोन होने के बाद बहुत सारे देशों से प्रपोजल आया है आईपीएल करवाने के लिए
जहां पर यूएई ने प्रपोजल भेजा है

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भेजा
और यहां तक कि श्रीलंका ने भी आईपीएल करवाने का प्रपोजल भेजा हुआ है

और ऑस्ट्रेलिया तक ने बीसीसीआई से आईपीएल करवाने के बारे में कहा था
क्योंकि इन देशों में करो ना की स्थिति काफी ठीक है

और यदि बीसीसीआई की मानी जाए तो
वह आईपीएल को या तो फिर यूएई या तो फिर इंग्लैंड में करवाएंगे

इन दोनों देशों में से किसी एक में बीसीसीआई आईपीएल करवाना चाहते हैं

और हमारे मुताबिक पिछले साल आईपीएल यूएई में बहुत ही सफलता पूर्वक हुआ था
तो आईपीएल हो सकता है फिर से हमें वही देखने को मिल जय

और इंग्लैंड को इसलिए कंसीडर किया जा रहा है क्योंकि
सितंबर में भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में ही मौजूद रहेंगे

और वह बबल में रहेंगे जिसकी वजह से वहीं पर आईपीएल करवाने से बबल का लफड़ा नहीं होगा

यानी कि पहला ऑप्शन बीसीसीआई के पास यूएई है और दूसरा ऑप्शन इंग्लैंड है
और मुकाबले जहां पर भी होंगे एक ही स्टेडियम में सभी मुकाबले करवाने की कोशिश की जाएगी

हालांकि अभी तक किसी भी तरह का कोई कंफर्म न्यूज़ नहीं आया है बीसीसीआई की तरफ से
लेकिन यही टाइम यही वेन्यू एकमात्र ऑप्शन बचा हुआ है बीसीसीआई के पास और इन्हें ही कंसीडर किया जाएगा

और जैसे ही हमें कोई कंफर्म न्यूज़ या अपडेट आएगा तो आपको हम जरूर से जरूर बताएंगे

ऐसे ही अपडेट हम आपके लिए हर दिन लाते हैं
इसलिए हमारे साथ बने रहे हैं चैनल को सब्सक्राइब करें
बैल आइकन को दबाए ताकि सारी वीडियोस आपको मिले सबसे पहले

मिलते हैं अपनी अगली वीडियो में और भी जबरदस्त और बेहतरीन कॉन्टेंट के साथ



#ipl2021
www.sahihaibhai.com


Смотрите видео IPL 2021 : New Schedule after Postponed | IPL 2021 Venue for the Remaining 31 IPL matches|IPL in UAE онлайн без регистрации, длительностью часов минут секунд в хорошем качестве. Это видео добавил пользователь KNOW it ALL 09 Май 2021, не забудьте поделиться им ссылкой с друзьями и знакомыми, на нашем сайте его посмотрели 5,560 раз и оно понравилось 688 людям.