IPL 2023:Points Table after KKR vs RCB- Match 09 | Updated Orange & Purple Cap List 2023

Published: 06 April 2023
on channel: KNOW it ALL
1,172
152

IPL 2023:Points Table after KKR vs RCB- Match 09 | Updated Orange & Purple Cap List 2023

आईपीएल जोर शोर से चल रहा है और ऐसे में आईपीएल का कल
नवा मुकाबला खेला गया था कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच

और इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को 81 रन से हरा दिया
मैच शुरू होने से पहले तो बेंगलुरु की टीम फेवरेट थे और
ऐसा लग नहीं रहा था कि कोलकाता की टीम कुछ ज्यादा कर पाएंगे बेंगलुरु जैसे खतरनाक टीम के सामने लेकिन

इसका जस्ट विपरीत हो गया और
कोलकाता के सामने बेंगलुरु का हर एक डिपार्टमेंट चारों खाने चित हो गया
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का शुरुआत बहुत ही खराब था लेकिन शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह के खतरनाक प्रदर्शन के बदौलत कोलकाता की टीम ने 204 रन कब बड़ा स्कोर बना दिया
शार्दुल ठाकुर ने 68 रन बनाये सिर्फ 29 बॉल पर तो वही रिंकू सिंह ने 33 बॉल पर 46 रन बनाए

इतना बड़ा लक्ष्य का पीछा करने उतरी
बेंगलुरु की टीम का शुरुआत तो अच्छा था लेकिन
जैसे ही कोलकाता की टीम ने अपना स्पिन डिपार्टमेंट को इंटरव्यूज कराया
सिनेरियो ही पूरा पलट गया
बड़े-बड़े नामी-गिरामी बेंगलुरु के खिलाड़ी
इस स्पिन गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गए

सुनील नारायण वरुण चक्रवर्ती और नए खिलाड़ी सुयश शर्मा
ने मिलकर बेंगलुरु की लुटिया डुबो दी
और बेंगलुरु की टीम सिर्फ 123 रन बना पाए 20 ओवर में सो भी जैसे तैसे
और बेंगलुरु की तरफ से सिर्फ विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस काहे बल्ला चल पाया

और इस तरीके से कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत और बेंगलुरु की हार के बाद कॉन्स्टेबल में बड़े बदलाव आए हैं

OUR Telegram channel : https://t.me/letsKNOWitALL
Follow us on Instagram :   / letsknowitall  


Watch video IPL 2023:Points Table after KKR vs RCB- Match 09 | Updated Orange & Purple Cap List 2023 online without registration, duration hours minute second in high quality. This video was added by user KNOW it ALL 06 April 2023, don't forget to share it with your friends and acquaintances, it has been viewed on our site 1,172 once and liked it 152 people.